नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- Ashok Leyland share price: कॉमर्शियल वाहन निर्माता अशोक लेलैंड के शेयर भले ही सुस्त नजर आ रहे हों लेकिन इसको लेकर ब्रोकरेज फर्म चॉइस इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज बुलिश है। ब्रोकरेज ने अशोक लेलैंड पर अपना नजरिया और मजबूत करते हुए शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर Rs.196 प्रति शेयर कर दिया है जो पहले Rs.161 था। आपको बता दें कि शेयर की वर्तमान कीमत 174.65 रुपये है। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 178.25 रुपये है। शेयर के 52 हफ्ते का लो 95.20 रुपये है।क्या कहा ब्रोकरेज ने? चॉइस के मुताबिक, सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा। इस दौरान मीडियम और हेवी कमर्शियल व्हीकल (MHCV) ट्रक की बिक्री 21,647 यूनिट और बसों की बिक्री 4,660 यूनिट रही। ब्रोकरेज ने बताया कि H1FY26 में अशोक लेलैंड की घरेलू MHCV मार्केट शेयर 31% रही, जो सालाना आधार...