नई दिल्ली, अगस्त 18 -- Realme ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में फिर से हलचल मचा दी है, क्योंकि रियलमी के सीईओ ने Realme P4 5G की कीमत लीक कर दी है। यह फोन 20 अगस्त 2025 को लॉन्च होने वाला है और इसकी मिड बजट में हाई-एंड फीचर्स देते है। Realme का यह मॉडल उस सेगमेंट में अनोखा होगा क्योंकि यह पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो बजट रेंज में डेडिकेटेड ग्राफिक्स चिप और हाइपर-डिस्प्ले है। यह फोन 7000mAh बैटरी की endurance और मजबूत कूलिंग सिस्टम के साथ आता है। आइए लॉन्च से पहले आपको डिटेल में बताते हैं Realme P4 5G की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में: Realme P4 5G की भारत में कीमत X पर एक पोस्ट में, रियलमी के CMO वोंग ने पुष्टि की कि Realme P4 5G की भारत में शुरुआती रैम और स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये होगी। इस कीमत में बैंक डिस्काउंट भी शामिल होने की उम...