नई दिल्ली, अगस्त 27 -- जियो ने हाल में अपने 249 और 209 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स को वेबसाइट से हटाया है। ऐसे में अगर आप जियो की वेबसाइट पर बेहद किफायती दाम वाले बेस्ट प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको चार बेस्ट ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। ये प्लान जियो फोन यूजर्स के लिए हैं। 155 रुपये से कम की कीमत वाले इन प्लान में आपको डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। खास बात है कि ये प्लान जियो टीवी के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं।जियो फोन का 152 रुपये वाला प्लान इस प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 0.5जीबी डेटा दिया जा रहा है। इस हिसाब से आपको इस प्लान में टोटल 14जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है। प्लान में आपको 300 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। प्लान जियो टीवी...