नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- कम कीमत पर कॉम्पैक्ट साइज वाला धाकड़ लैपटॉप खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको फौरन Flipkart का रुख करना चाहिए। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर इन दिनों फेस्टिव सेल चल रही है और इसमें 15 हजार रुपये से भी कम कीमत पर यूजर्स को Intel प्रोसेसर, Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम और AI सर्टिफिकेशन वाला Acer लैपटॉप खरीदने का मौका मिल रहा है। आइए इस डील के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं। ग्राहक सेल के दौरान Acer Aspire 3 को स्पेशल प्राइस पर खरीद सकते हैं। यह लैपटॉप ना सिर्फ कॉम्पैक्ट है बल्कि 1 किलोग्राम वजनी होने के चलते हल्का भी है और इसे कैरी करना आसान है। खास बात यह है कि जिस कीमत में आमतौर पर क्रोमबुक मॉडल्स मिलते हैं, उसमें यह फुल-फ्लेज्ड विंडोज लैपटॉप है और यूजर्स अपनी पसंद के सॉफ्टवेयर रन कर सकते हैं। इसमें प्री-इंस्टॉल्ड A...