नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- चाइनीज टेक कंपनी OnePlus की ओर से ढेरों डिवाइसेज का बड़ा पोर्टफोलियो भारतीय मार्केट में ऑफर किया जा रहा है और टैबलेट्स भी उनमें से एक हैं। अगर आपको बजट प्राइस पर प्रीमियम फीचर्स वाला टैबलेट चाहिए तो OnePlus Pad Lite पर भरोसा किया जा सकता है। इस डिवाइस में 6GB रैम के साथ 11 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है और 9000mAh से भी बड़ी बैटरी इसका हिस्सा है। OnePlus Pad Lite के मुख्य फीचर्स और हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें 11 इंच का बड़ा आई-केयर डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 9340mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है, जो इसके सेगमेंट में सबसे दमदार है। धाकड़ मल्टी-मीडिया परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वॉड-स्पीकर्स Hi-Res Audio दिया गया है। इसमें क्रॉस-स्क्रीन ट्रांसमिशन और ओपेन कैनवास जैसे फंक्शंस मिल जाते हैं। यह भी पढ़ें- OnePlu...