नई दिल्ली, अगस्त 27 -- Penny stock: घरेलू ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन ने इंफीबिम एवेन्यूज (Infibeam Avenues) पर कवरेज शुरू किया है। यह शेयर फिलहाल करीब Rs.15 से कम के स्तर पर ट्रेड हो रहा है और ब्रोकरेज को इसमें 35% तक की बढ़त की उम्मीद है। एंजेल वन का मानना है कि डिजिटल पेमेंट्स की बढ़ती मांग और BFSI, टेलीकॉम और सरकारी क्षेत्रों में मजबूत एंटरप्राइज ट्रैक्शन कंपनी की वित्तीय स्थिति को मजबूती देगा। इस कारण से ब्रोकरेज ने स्टॉक पर सकारात्मक रुख अपनाया है। बता दें कि इंफीबीम एवेन्यूज के शेयर मंगलवार को 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 15.60 रुपये पर बंद हुए। कंपनी का कुल मार्केट कैप 4,350 करोड़ रुपये रहा। यह शेयर एक साल पहले के अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 28.89 रुपये से 46 प्रतिशत नीचे है। यह शेयर साल-दर-साल आधार पर 33 प्रतिशत नीचे है।जून ति...