नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- Multibagger Stock: बीते 18 महीनों से शेयर बाजार में गदर मचाए हुए स्टॉक आरआरपी सेमीकंडक्टर (RRP Semiconductor) के शेयरों की कीमतों में आज फिर से उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में 2 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। इस दो प्रतिशत की तेजी के बाद बीएसई में आरआरपी सेमीकंडक्टर का शेयर 9667.55 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। यह कंपनी का रिकॉर्ड हाई भी है। यह भी पढ़ें- झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी को लेकर एक्सपर्ट बुलिश, टारगेट प्राइस बढ़ाया15 रुपये रह चुका है भाव आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयरों का भाव अप्रैल 2024 में महज 15 रुपये प्रति शेयर था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 64,346 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बीते 289 कारोबारी दिनों से कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग रहा है। बता दें, 3 अक्टूबर ...