नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- लावा तेजी से अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियों का विस्तार कर रहा है। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने भारत में MediaTek Dimensity 7300 चिप वाले Lava Play Max स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब, कंपनी भारत में Lava Blaze Duo 3 स्मार्टफोन भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसके लॉन्च टाइम के साथ-साथ इसके खास स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की डिटेल अब सामने आ गई है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर.. .दिसंबर 2025 में आएगा लावा ब्लेज डुओ 3 दरअसल, एक्स पर टिप्स्टर @saaaanjjjuuu ने इस फोन की डिटेल शेयर की है। टिप्स्टर के अनुसार, Lava Blaze Duo 3 स्मार्टफोन इसी महीने यानी दिसंबर 2025 में भारत में लॉन्च होने वाला है। इसके अलावा, टिप्स्टर ने बताया कि आने वाले फोन में MediaTek का Dimensity 7060 चिपसेट इस्तेमाल होने की उम्मीद है, और इस...