नई दिल्ली, अगस्त 18 -- Honor ने एक बजट-फ्रेंडली और फीचर-रिच फोन आज 18 अगस्त को भारत में लॉन्च कर दिया है। Honor X7c 5G फोन दमदार Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 50MP AI कैमरा जैसी खूबियों के साथ 15000 रुपये से कम में आया है। साथ ही यह फोन IP64 रेटिंग और SGS ड्रॉप रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन के साथ आता है। सिर्फ फीचर्स ही नहीं, बल्कि डुअल-स्टेरियो स्पीकर, 35W फास्ट चार्जिंग इसे अच्छा ऑप्शन बनाती हैं। आइए आपको डिटेल में बताते हैं Honor X7c 5G के फीचर्स और कीमत: Honor X7c 5G की कीमत और उपलब्धता Honor X7c 5G का 6GB + 128GB वेरिएंट 14,999 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस पर उपलब्ध होगा। वहीं 8GB + 128GB वेरिएंट 16,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट 17,999 रुपये के आसपास मिलने की संभावना है। इस फोन की पहली सेल 20 अगस्त से Amazon Specials पर शुरू होगी। लॉन्च ...