नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- Stock Split News: शेयर बाजार में कल यानी गुरुवार को Mrs. Bectors Food Specialities Ltd के शेयर 1312 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। लेकिन आज कंपनी के शेयर 261.05 रुपये के स्तर पर बीएसई में ओपन हुआ है। इसके पीछे की वजह स्टॉक स्प्लिट है। बता दें, कंपनी के शेयरों का भाव कम नहीं हुआ है। बल्कि यह शेयरों के बंटवारे के बाद एडजस्टेड प्राइस है।5 टुकड़ों में बंट गया है शेयर कंपनी ने शेयरों बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो गई है। जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों में आज इतनी गिरावट है। बता दें, कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए आज 12 दिसंबर की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यह भी पढ़ें- ...