नई दिल्ली, अगस्त 8 -- Highway Infrastructure Ltd IPO: भले ही शेयर बाजार (सेंकेंड्री मार्केट) में इस समय उथल-पुथल मची हुई है। लेकिन एक आईपीओ ने खूब चर्चा बटोरी है। हम बात कर रहे हैं हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड आईपीओ की। 3 दिनों तक रिटेल निवेशकों के लिए ओपन रहने के बाद यह मेनबोर्ड आईपीओ गुरुवार को बंद हो गया। इस दौरान 130 करोड़ रुपये के इश्यू पर 33759 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां मिली हैं। बता दें, अकेले इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के जरिए 25,202 करोड़ रुपये की बोलियां इस आईपीओ के लिए प्राप्त हुई हैं। निवेशकों के नजरिए से आज बड़ा दिन है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट आज प्रस्तावित है। यह भी पढ़ें- 1 पर 1 शेयर दे रही है चर्चित कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज, फोकस में स्टॉक बीएसई के डाटा के अनुसार 4,82,27,63,700 शेयर के लिए निवेशकों की तरफ 300 गुना से ...