नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- BoAt कंपनी के सह-संस्थापक और शार्क टैंक इंडिया के जज अमन गुप्ता ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में उन्होंने 'लेट्स ट्राई' नामक स्नैक्स ब्रांड में जो 12 लाख रुपये का निवेश किया था, वह पिछले चार सालों में बढ़कर लगभग 40 करोड़ रुपये हो गया है। अमन गुप्ता ने अपने पोस्ट में लिखा कि शुरुआत में इस कंपनी में कोई भी निवेश करना नहीं चाहता था। पर आज यह निवेश उनके एनवीडिया जैसी कंपनी में किए गए निवेश से भी ज्यादा रिटर्न दे गया। हालांकि, उन्होंने NVIDIA में किए गए निवेश या उससे मिले रिटर्न का कोई आंकड़ा साझा नहीं किया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, "मैं NVIDIA के चिप्स में पैसा नहीं कमा सका, लेकिन भुजिया चिप्स में कमा लिया।"अमन गुप्ता का निवेश सिद्धां...