नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- Redmi 15C 5G india price leak: भारत में Redmi 15C 5G की कीमत हाल ही में ऑनलाइन सामने आई थी, साथ ही इसके खास स्पेसिफिकेशन्स भी। लेकिन अब, एक टिप्स्टर ने फिर से फोन की वेरिएंट-वाइज कीमतें शेयर की हैं, जिससे पता चलता है कि इसे पहले बताई गई कीमत से ज्यादा कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। Redmi 15C 5G, जिसे सितंबर में पोलैंड में लॉन्च किया गया था, भारत में तीन रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होने की उम्मीद है। उम्मीद है कि फोन में इसके पोलिश वर्जन वाला ही मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट होगा। इस बीच, इसमें 6000mAh की बैटरी हो सकती है।भारत में रेडमी 15C की कीमत (लीक के अनुसार) एक्स पर एक पोस्ट में, टिप्स्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने रेडमी 15C 5G की भारत में कीमत और खास स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं। कहा जा रहा है कि फो...