नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- Gold Price Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत घोषणा के बाद भारत के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने की कीमतें तेज़ी से नीचे खुलीं। चांदी के भाव में भी गिरावट आई और वह एक प्रतिशत से अधिक नीचे चली गई। एमसीएक्स पर सोने का भाव अपने पिछले बंद भाव 1,20,666 रुपये प्रति 10 ग्राम की तुलना में 1.42% नीचे गिरकर 1,18,955 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। चांदी का दाम 1,46,081 रुपये प्रति किलोग्राम के मुकाबले 0.88% घटकर 1,44800 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। सुबह 9:20 बजे के आसपास एमसीएक्स पर सोना 1,827 रुपये या 1.51% गिरकर 1,18,839 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड हो रहा था, जबकि चांदी 1,411 रुपये या 0.97% टूटकर 1,44,670 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की कमजोरी से थोड़ी सहारा वैश्विक बाज...