नई दिल्ली, जून 2 -- Alcatel ने भारतीय मार्केट में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Alcatel V3 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में तीन 5G स्मार्टफोन्स शामिल हैं: V3 Classic, V3 Pro, और V3 Ultra। ये स्मार्टफोन्स आज 2 जून 2025 को दोपहर 12 बजे से Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं। आइए इन स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले सेल ऑफर्स के बारे में आपको बताते हैं। Alcatel V3 Classic 5G सेल ऑफर्स V3 Classic के बेस मॉडल को 1000 रुपये के बैंक डिस्काउंट के बाद 11,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है, वहीं इसके 6GB/128GB वैरिएंट को 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है। Alcatel V3 Classic के फीचर्स इस सीरीज का सबसे किफायती मॉडल है। इसमें 6.7-इंच HD+ NXTVISION डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह Dimensity 6300 प्रोसेसर और LPDDR4x रैम के साथ आता है। कैमरा सेटअप ...