नई दिल्ली, जुलाई 2 -- Samsung 5G Phone at Discount: अगर आप बजट रेंज में लंबा चलने वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो Samsung का यह फोन आपके लिए बेस्ट रहेगा। सैमसंग का यह फोन 6 साल के OS अपडेट सपोर्ट है जिससे फोन को 6 साल तक नए फीचर्स मिलते रहेंगे। फोन में Eye-Care डिस्प्ले और शानदार फोटोग्राफी के लिए 50MP कैमरा है। हम यहां Samsung Galaxy M16 5G की बात कर रहे हैं। यह फोन इस समय बहुत सस्ता मिल रहा है। जानें फोन पर कितने रुपये की छूट है और इसमें आपको कौन-कौन से जबरदस्त फीचर्स मिलने वाले हैं: Samsung Galaxy M16 5G पर सबसे तगड़ा डिस्काउंट Samsung Galaxy M16 5G का बेस 4GB रैम + 128 GB स्टोरेज वैरिएंट अमेजन पर Samsung इंडिया की वेबसाइट से 2000 रुपये सस्ते में बेचा जा रहा है। आप अमेजन से इस शानदार फोन को 11,499 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन प्रिज्मिक ब्ल...