नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- Midwest IPO GMP: मिडवेस्ट आईपीओ के लिए कल यानी 24 अक्टूबर बड़ा दिन होगा। कंपनी की इस दिन लिस्टिंग प्रस्तावित है। जिन निवेशकों ने कंपनी के शेयरों पर दांव लगाया है उनके लिए अच्छी खबर है। मौजूदा समय में आईपीओ ग्रे मार्केट में 100 से अधिक के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।निवेशकों ने खूब लगाया था पैसा मिडवेस्ट आईपीओ को मोटा सब्सक्रिप्शन मिला है। तीन दिन के सब्सक्रिप्शन के दौरान इस आईपीओ को 92.36 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को सबसे अधिक 25.52 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। क्यूआईबी कैटगरी में 146.99 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। एनआईआई कैटगरी में आईपीओ को 176.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। यह भी पढ़ें- 9% चढ़ा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, इस वजह से दिखी हलचलक्या चल रहा है जीएमपी? इंवेस्टर्सगेन की रिपो...