नई दिल्ली, अगस्त 7 -- Gold Silver Price 7 August: सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में आज भी बंपर उछाल है। आज 24 कैरेट सोने की कीमत ऑल टाइम हाई 100904 रुपये पर पहुंच गई है। यह 101000 के बेहद करीब है। आज 24 कैरेट सोने के भाव 452 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है। वहीं, चांदी ने 1020 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाई है। चांदी अब 114505 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है। जीएसटी के साथ सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट गोल्ड जहां 103931 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है तो चांदी 117940 रुपये किलो बिक रही है। बुधवार को चांदी बिना जीएसटी 113485 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। जबकि, सोना 100452 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। आज 7 अगस्त को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी अक्टूबर महीने के लिए सोने का वायदा भाव 0.14 प्रतिशत बढ़कर ...