नई दिल्ली, अगस्त 6 -- अगर आप एक लग्जरी इलेक्ट्रिक कार लेने का सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। किआ EV6 (Kia EV6) का नया फेसलिफ्ट वर्जन अब भारत में 10 लाख रुपये से भी ज्यादा के जबरदस्त डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। नई EV6 ना सिर्फ दमदार दिखती है, बल्कि परफॉर्मेंस, सेफ्टी और स्पेस में भी शानदार है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- BYD की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च, ये आयोनिक 5 और किआ EV6 से बहुत सस्ती Kia EV6 पर 10 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा भारत में फेसलिफ्टेड किआ EV6 (Kia EV6) की कीमत 65.97 लाख (एक्स-शोरूम) है, लेकिन कई डीलरशिप्स पर 10 लाख से ज्यादा के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। ये छूट सीमित समय के लिए है, इसलिए अगर आप EV खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये बेस्ट टाइम हो सकता है।नई बैटरी, ज्यादा रेंज और दमद...