नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- फेस्टिव सीजन में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये से कम है तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स के बाद लगभग सभी कंपनियों ने अपनी कारों की कीमतों को कम किया है। इन कंपनियों में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भी शामिल है। बता दें कि 10 लाख रुपये से कम कीमत में मारुति सुजुकी की बेस्ट-सेलिंग हैचबैक, सेडान, 7-सीटर और एसयूवी ग्राहकों के लिए मार्केट में उपलब्ध है। आइए जानते हैं 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली मारुति की कारों के बारे में विस्तार से।सिर्फ 3.49 लाख रुपये में मिल रही एस-प्रेसो मारुति सुजुकी की एस-प्रेसो कंपनी की सबसे सस्ती कार बन गई है। बता दें कि मारुति एस-प्रेसो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.49 लाख रुपये है। जबकि मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 भारतीय मार्केट में 3.69 लाख रु...