नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- भारतीय कमोडिटी बाजार में सोने ने इतिहास रच दिया है। MCX पर गोल्ड की कीमतों का यह सफर सिर्फ महंगाई या निवेश की कहानी नहीं, बल्कि बदलते वैश्विक हालात, आर्थिक अनिश्चितताओं और निवेशकों के भरोसे का आईना बन गया है।सफर की शुरुआत केडिया कमोडिटिज के रिसर्च के मुताबिक 5 मई 2006 को MCX गोल्ड पहली बार Rs.10,000 के स्तर पर पहुंचा। इसके बाद सोने ने धीरे-धीरे मजबूती दिखाई और करीब 4 साल 5 महीने (1623 दिन) बाद 14 अक्टूबर 2010 को Rs.20,000 का आंकड़ा छुआ।तेजी की पहली झलक हैरानी की बात यह रही कि Rs.20,000 से Rs.30,000 का सफर महज 59 दिनों में पूरा हो गया (1 जून 2012)। यहीं से सोने की चाल ने निवेशकों का ध्यान खींचा।लंबा ठहराव, फिर विस्फोट Rs.30,000 से Rs.40,000 तक पहुंचने में सोने को 2772 दिन लगे और यह स्तर 3 जनवरी 2020 को आया, लेकिन इ...