नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- RPF Vacancy : आरपीएफ यानी रेलवे सुरक्षा बल में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती में अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मापतौर परीक्षा अब केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की तर्ज पर की जाएगी। इस संबंध में रेलवे बोर्ड की ओर से नए नियम तय कर गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी गजट नोटिफिकेशन में भर्ती के नियम 47, 48, 49 और 51 में कुछ संशोधन बदलाव किए गए हैं। इसके अनुसार जो अब एसआई और कांस्टेबल पदों की भर्ती में न्यूनतम लंबाई 165 सेमी से बढ़ाकर 170 सेमी कर दिया गया है। आरपीएफ भर्ती के नए नियमों के अनुसार उम्मीदवारों की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। पहले कांस्टेबल पद के लिए उम्र सीमा 18 से 25 साल थी। वहीं एसआई भर्ती के लिए उम्र सीमा 20 से 28 साल है। छाती बिना फ...