नई दिल्ली, जनवरी 27 -- Romantic Shayari For Girlfriend: हर रिश्ते में प्यार होना ही काफी नहीं होता बल्कि उसे समय-समय पर जताना भी पड़ता है। फिर चाहे रिश्ता पति-पत्नी का हो या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड वाला। आप अगर वैलेंटाइन डे से पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड को स्पेशल और प्यारा फील कराना चाहते हैं, तो कुछ रोमांटिक शायरियां लिखकर भेज दें। ये रोमांटिक शायरियां आप वैलेंटाइन वीक पर भी भेज सकते हैं, इन शायरियों को पढ़ते ही आपकी गर्लफ्रेंड प्यार से झूम उठेगी और आपको रिप्लाई में आई लव यू लिखकर भी भेज देगी।गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक शायरियां-1. तेरी मुस्कान में मेरी जान बसती है, तेरी बातों में मेरी पहचान बसती है। तू साथ हो तो हर ग़म आसान लगे, क्योंकि मेरी दुनिया तुझसे ही सजती है।2. तुझे चाहना मेरी आदत नहीं, मेरी जरूरत बन गया है। तू दूर हो तो दिल बेचैन रहता ...