हिन्दुस्तान ब्यूरो, जनवरी 25 -- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित होने वाले बिहार पुलिस के 22 पदाधिकारी-कर्मियों के नामों की घोषणा कर दी है। इनमें आईपीएस कुंदन कृष्णन सहित तीन को गैलेंट्री (वीरता) पदक, दो को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक और 17 को सराहनीय सेवा पदक मिलेगा। सीबीआई पटना की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में तैनात डीएसपी रूबी चौधरी और हेड कांस्टेबल भोला चौधरी को भी सराहनीय सेवा पदक दिए जाने की घोषणा की गयी है। उत्कृष्ट सेवा, कर्तव्यनिष्ठा और सराहनीय योगदान के लिए हर साल देशभर के पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को यह सम्मान दिया जाता है। केंद्र ने इस साल 125 पुलिसकर्मियों को वीरता, 101 को विशिष्ट और 756 को सराहनीय सेवा पदक दिए जाने की घोषणा की है। बिहार से पुलिस महानिदेशक (अभियान) कुंदन कृष्णन के अलावा एसआई ...