नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- टेक कंपनी Redmi एक बार फिर स्मार्टफोन बैटरी से जुड़ी सोच को पूरी तरह बदलने की तैयारी में है। नए लीक्स संकेत देते हैं कि कंपनी अपने अगले फ्लैगशिप डिवाइस Redmi K90 Ultra में ऐसी बैटरी दे सकती है, जो अब तक इस सेगमेंट में शायद ही देखने को मिली हो। चर्चा है कि यह फोन ना सिर्फ दमदार होगा, बल्कि भारी बैटरी के बावजूद स्लिम डिजाइन भी बनाए रखेगा। लीक के मुताबिक, Redmi K90 Ultra में करीब 10000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह मौजूदा K90 सीरीज के बाकी फोन्स से काफी आगे निकल जाएगा। अभी तक K90 और K90 Pro Max में 7100mAh और 7560mAh की बैटरी देखने को मिली है, जबकि Ultra वर्जन सीधे एक नए लेवल पर जाने की तैयारी में नजर आ रहा है। खास बात यह है कि इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद फोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और फुल-...