नई दिल्ली, अगस्त 14 -- अगर आपके पास Realme P3 सीरीज का फोन है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। क्योंकि Realme ने इन फोन के साथ मिलने वाले अपडेट सपोर्ट बढ़ा दिया है। अब इन फोन्स को और भी लंबे समय तक अपडेट मिलेगा तीन Android अपडेट्स और चार साल सिक्योरिटी पैचेज। Realme ने P3 सीरीज के लिए अपडेट पॉलिसी में 1 साल का एक्स्ट्रा जोड़ दिया है। पहले ये मॉडल 2 Android OS अपडेट और 3 साल की सिक्योरिटी सपोर्ट के साथ आते थे, लेकिन अब यह बढ़कर 3 Android OS अपडेट + 4 वर्ष सिक्योरिटी पैचेज हो गया है। जल्द इन फोन्स के साथ भी मिलेगा ज्यादा टाइम का अपडेट अगर आप Realme P4 या P4 Pro लेने की सोच रहे हैं तो यह भी जान लीजिए कि Realme ने घोषणा की है कि नई P4 सीरीज और भविष्य की P सीरीज (Number सीरीज़ की तरह) भी इन्हीं (3+4) अपडेट पॉलिसी के तहत आएगी। यह भी पढ़ें- Vi ग्राह...