नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- Realme के नए स्मार्टफोन्स ने पहली सेल में ही बिक्री के मामले में झंडे गाड़ दिए हैं। खुद कंपनी ने इस बारे में जानकारी दी है। हम बात कर रही हैं हाल ही में लॉन्च हुई Realme Narzo 90 Series की। रियलमी ने आज रियलमी नारजो 90 सीरीज के लिए एक बड़े सेल्स माइलस्टोन की घोषणा की है, जिसने एक ऑल-टाइम रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने बताया कि इन स्मार्टफोन्स ने पिछले तीन सालों में नारजो लाइनअप का सबसे मजबूत परफॉर्मेंस दिया है।पहली सेल में ही छा गए रियलमी के नए फोन कंपनी ने बताया कि, Realme Narzo 90 ने ऑनलाइन सेल के पहले 30 मिनट में पिछली जेनरेशन की तुलना में 200% ज्यादा ग्रोथ दर्ज की, जो युवा कस्टमर्स के बीच इसकी जबर्दस्त शुरुआती लोकप्रियता को दिखाता है। इसके अलावा, Realme Narzo 90x ने 120 करोड़ रुपये से ज्यादा का GMV जेनरेट किया, जि...