नई दिल्ली, अगस्त 22 -- Realme ने हाल ही में भारत में अपना नया Realme P4 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया, और इसकी Early Bird Sale जो लॉन्च ही के दिन शाम 6 से 10 बजे तक चली ने कमाल कर दिया। कंपनी ने बताया है कि इस सेल में मांग पिछले मॉडल की तुलना में 250% ज़्यादा रही। यानी चार गुना से भी ज्यादा ज्यादा पॉपुलर हो गया यह फोन, जो सच में किसी बड़ी सफलता से कम नहीं। यह बढ़ती लोकप्रियता इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि Realme P4 5G में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि 7,000mAh बैटरी, 144Hz AMOLED डिस्प्ले, Hyper Vision AI ग्राफिक्स चिप, और MediaTek Dimensity 7400 SoC। यही वजह है कि लाखों भारतीय यूज़र्स इसे फीचर, कीमत और ग्राफिक्स पावर के लिए पसंद कर रहे हैं। Realme P4 Early Bird सेल की धूम कंपनी ने बताया है कि Realme P4 की Early Bird सेल में पिछले मॉडल (Rea...