नई दिल्ली, जुलाई 31 -- अगर आप भी Realme स्मार्टफोन यूजर हैं और अपने फोन में Android 16 आधारित Realme UI 7.0 अपडेट का इंतजार कर रहे थे, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। कंपनी ने अब आधिकारिक रूप से उन डिवाइसेज की लिस्ट शेयर कर दी है जिन्हें नया अपडेट नहीं मिलेगा। यानी अब इन फोनों के लिए कोई मेजर Android OS अपग्रेड नहीं आएगा और उन्हें उसी वर्जन पर रहना होगा जिस पर वे अभी हैं। Realme का यह कदम ऐसे समय में आया है जब बाकी कंपनियां Android 16 अपडेट की तैयारी में जुटी हैं। कंपनी के अनुसार, इन डिवाइसेज का हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर कॉन्फ़िगरेशन अब लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे यूजर्स को सिक्योरिटी अपडेट्स और फीचर्स से भी वंचित रहना पड़ेगा। अब सवाल ये है कि इस अपडेट से बाहर होने वाले डिवाइसेज कौन-कौन से हैं और इसका आपके यूजिंग एक्सपीरियंस प...