नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- रियलमी भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज- Realme 16 Pro सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने कन्फर्न कर दिया है कि यह सीरीज जल्द इंडियन मार्केट में एंट्री करने वाली है। नई सीरीज में कंपनी दो फोन- Realme 16 Pro और Realme 16 Pro+ शामिल हो सकते हैं। कंपनी इसे एक मास्टरपीस बता रही है। शेयर किए गए टीजर में अपकमिंग फोन के स्लिम प्रोफाइल को दिखाया गया है, जिसका मिडिल फ्रेम गोल्डन कलर का है। चीन की TENAA और MIIT सर्टिफिकेशन पर देखा गया था। इस डिवाइस का मॉडल नंबर RMX5121 है। माना जा रहा है कि यह फोन रियलमी 16 प्रो हो सकता है।इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन इमेज के अनुसार फोन फ्लैट फ्रंट डिजाइन के साथ आएगा। वहीं, इसके टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में राउंड एज के साथ एक स्क्वेयर कैमरा आइलैंड भी दिया गया है। लीक रिपोर्ट के अन...