नई दिल्ली, जून 24 -- चाइनीज स्मार्टफोन ब्रैंड Realme ने अपनी GT7 सीरीज और Narzo 80 5G सीरीज पर स्पेशल जून ऑफर्स की घोषणा की है। ये ऑफर्स 24 जून से 27 जून तक के लिए वैलिड हैं, जिनमें बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कूपन ऑफर और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शंस सब शामिल हैं। आइए आपको सेल में मिल रही डील्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।परफॉर्मेंस पावरहाउस है Realme GT 7 Realme GT 7 में 7000mAh की Titan बैटरी दी गई है, जो 120W Ultra Charge सपोर्ट करती है। यह बैटरी केवल 14 मिनट में 50 प्रतिशत और 40 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसे TUV Rheinland 5-Star बैटरी सर्टिफिकेशन मिला है। इसके साथ है MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट और IceSense ग्रेफीन कूलिंग, जो इसे लंबे समय तक कूल बनाए रखती है। 6.78 इंच AMOLED डिस्प...