नई दिल्ली, मई 30 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर शान से फाइनल में प्रवेश किया है। इसके साथ ही टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने कप्तान के तौर पर अपना नाम महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा जैसे आईपीएल के कुछ चुनिंदा लीजेंड्स के एलिट क्लब में दर्ज करा दिया है। अपनी कप्तानी के पहले ही वर्ष में टीम को आईपीएल के फाइनल में पहुंचाकर पाटीदार ऐसे 5वें भारतीय बन चुके हैं।आरसीबी ने पंजाब किंग्स को रौंदा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले क्वालीफायर में गुरुवार को मुल्लांपुर में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीता। उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया। श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली PBKS 15वें ओवर में ही 101 रन पर ऑल-आउट हो गई। पंजाब के लिए मार्कस स्...