नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- प्राइवेट सेक्टर के बैंक RBL बैंक के शेयरों में सोमवार को 6.5% से अधिक की तेजी आई और यह अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। यह बढ़त एमीरेट्स NBD द्वारा बैंक में हिस्सेदारी खरीदने और उसके बाद खुले ऑफर (ओपन ऑफर) की घोषणा के बाद देखने को मिली। यह सौदा Rs.26,850 करोड़ (करीब $3 अरब) का है और भारतीय वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश माना जा रहा है।निवेश और हिस्सेदारी का विवरण डील के तहत Emirates NBD, RBL बैंक में 60% हिस्सेदारी खरीदेगा। यह निवेश Rs.280 प्रति शेयर के प्रिफरेंशियल इश्यू के माध्यम से किया जाएगा, जो पिछले बंद भाव से लगभग 6.5% कम है। इसके साथ ही, NBD को सेबी के टेकओवर नियमों के अनुसार, सार्वजनिक शेयरधारकों से 26% तक अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक खुला ऑफर देना होगा। स...