नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- मिडिल ईस्ट की बड़ी बैंकिंग कंपनी अमीरात एनबीडी (Emirates NBD) भारत के निजी क्षेत्र के बैंक RBL बैंक में बहुमत हिस्सेदारी (51% से अधिक) खरीदने की दिशा में उन्नत बातचीत कर रही है। सूत्रों के अनुसार, यह डील पिछले कुछ महीनों से चर्चा में है और बैंक भारत के तेजी से बढ़ते बाजार में निवेश को लेकर उत्साहित है। बता दें कि कल आरबीएल बैंक के शेयर फोकस में रह सकते हैं। आज बैंक के शेयर 289.20 पर आ गए थे।क्या है डिटेल मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट में सूत्रों के मुताबिक बताया कि, "दोनों पक्षों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। अमीरात एनबीडी को आरबीएल बैंक एक मजबूत एसेट लग रहा है और वे व्यावसायिक कारणों से इसमें बहुमत हिस्सेदारी लेना चाहते हैं।" हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह बातचीत अभी शुरुआती चरण में है और फाइनल एग्री...