नई दिल्ली, अगस्त 6 -- RBI Monetary Policy: मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने नीतिगत रेपो रेट 5.5% पर ही बरकरार रखने का फैसला किया है। इस बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आरबीआई गवर्नर ने बताया कि खाद्य और ईंधन को छोड़कर अन्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी (कोर इन्फ्लेशन) 4% पर स्थिर है, जो उनकी उम्मीदों के अनुरूप है। गवर्नर ने स्पष्ट किया कि पिछले समय में ब्याज दरों में की गई 1% की कमी का प्रभाव अभी पूरी तरह अर्थव्यवस्था पर नहीं दिखा है। इसका असर धीरे-धीरे सामने आ रहा है। उन्होंने इस साल मॉनसून अच्छा रहने की वजह से अर्थव्यवस्था में तेजी आने की उम्मीद है। कृषि उत्पादन बढ़ने से ग्रामीण मांग और खर्च में वृद्धि होगी। बता दें इस फैसले से होम लोन, कार लोन आदि की ईएमआई पर असर पड़ेगा।क्या थे एक्सपर्ट्स के अनुमान 40% विशेषज्ञों का मानना था कि 0.25...