नई दिल्ली, अगस्त 6 -- RBI Monetary Policy: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा आज (6 अगस्त, बुधवार) सुबह 10 बजे चालू वित्त वर्ष की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करेंगे। इस फैसले से होम लोन, कार लोन आदि की ईएमआई पर असर पड़ सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार रेपो रेट में बदलाव की संभावना कम है, लेकिन कुछ उम्मीदें अभी बाकी हैंआज का फैसला कब और कहां देखें - समय: सुबह 10 बजे (प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12 बजे)। - लाइव स्ट्रीम: RBI YouTube चैनल(https://youtube.com/live/t0ImXCiUNck?feature=share) पर 40% विशेषज्ञों का मानना है कि 0.25% (25 बेसिस पॉइंट) की कटौती हो सकती है, जबकि 60% इसे स्थिर रहने की उम्मीद करते हैं। पिछले 6 महीनों में तीन कटौतियां (फरवरी, अप्रैल, जून) हो चुकी हैं, जिससे रेपो रेट 5.50% पर पहुँच गया है। अमेरिका...