नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- Ravan Dahan Time Dussehra 2025: दशहरे का त्योहार असत्य पर सत्य की, अधर्म पर धर्म की और अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक है। हर साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी पर दशहरा मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर यह सिद्ध किया कि चाहे बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों न हो, हमेशा सत्य और अच्छाई की ही जीत होती है। 2 अक्टूबर की सभी श्री राम की भक्ति में डूबकर प्रभु का अनुसरण करेंगे। दशहरे पर रावण दहन करने की परंपरा चली आ रही है। गौर फरमाने वाली बात तो यह है कि आज शाम तक ही दशमी तिथि रहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं रावण दहन का मुहूर्त व खास उपाय-आज शाम सिर्फ इतने बजे तक दशमी तिथि पंचांग के अनुसार, आज 2 अक्टूबर के दिन शाम 07 बजकर 10 मिनट तक दशमी तिथि रहने वाली है। यह भी पढ़ें- दशहरा से इन राशियों का गोल्डन टाइम...