नई दिल्ली, जनवरी 25 -- हिंदू धर्म में रथ सप्तमी का खास महत्व है। यह हर साल माघ मास के शुक्ल पक्षी की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है, जो कि आज यानी 25 जनवरी को है। इसे आरोग्य सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन सूर्य देव की उपासना की जाती है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान सूर्य का प्राकट्य हुआ था, जो कश्यप ऋषि और माता अदिति के संयोग से संभव हुआ। इसे सूर्य जयंती भी कहते हैं। इस दिन लोग सूर्य देव की विधि विधान से पूजा अर्चनाा करते हैं और व्रत भी रखते हैं। कहते हैं इस दिन व्रत रखने वालों पर सूर्य देव की कृपा बरसती है और उन्हें उत्तम स्वास्थ्य और संतान सुख का वरदान प्राप्त होता है। यही वजह है कि इसे पुत्र सप्तमी भी कहा जाता है।महत्व धार्मिक मान्यता के मुताबिक रथ सप्तमिी के दिन से ही सूर्य देव के सात घोड़े उनके रथ का वहन करना शुरू करते हैं। इसल...