नई दिल्ली, जून 16 -- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित आरएस (RAS) मुख्य परीक्षा 2024 को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई है। जहां एक तरफ हजारों अभ्यर्थी परीक्षा की तारीख टालने की जिद पर अड़े हैं, वहीं दूसरी ओर RPSC ने हाईकोर्ट में केविएट दायर कर एक एहतियाती चाल चल दी है। ये साफ संदेश है कि आयोग परीक्षा को तय समय पर ही करवाना चाहता है और किसी भी कानूनी रुकावट से बचने की तैयारी कर रहा है। 17 और 18 जून को अजमेर और जयपुर जिला मुख्यालयों पर दो पारियों में आयोजित होने जा रही इस परीक्षा के लिए कुल 21539 उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र पहले ही रविवार को जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा 77 केंद्रों पर आयोजित होगी।क्यों की जा रही परीक्षा टालने की मांग? लेकिन इस बीच आरएएस-2024 की मुख्य परीक्षा की तिथि को स्थगित करने की मांग जोर पकड़ चुकी है। राजस्थान विश्वव...