अररिया, नवम्बर 14 -- Raniganj Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में अररिया जिले की रानीगंज सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अविनाश मंगलम ने करीब 8 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अचमित ऋषिदेव को हराया।शाम 7.14 बजे: RJD के अविनाश मंगलम ने जीता चुनाव रानीगंज विधानसभा सीट पर कई राउंड में कड़ी टक्कर के बाद आखिरकार आरजेडी के अविनाश मंगलम ने चुनाव जीत लिया। उन्होंने 8530 वोटों से जेडीयू के अचमित ऋषिदेव को हरा दिया। इस सीट पर आरजेडी को बड़ी सफलता मिली है। अविनाश को कुल 111590 वोट मिले, वहीं अचमित को 103060 वोट मिले।शाम 4.15 बजे17वें राउंड की काउंटिंग पूरी: बीजेपी के अविनाश मंगलम 10,194 वोटों से आगे चल रहे हैं।16वें राउंड के बाद: अविनाश मंगलम की बढ़त 11,641 वोटों की।15वें राउंड की गिनती पूरी: अवि...