नई दिल्ली, अगस्त 8 -- Happy raksha bandhan wishes 2025: रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक है। इस साल रक्षा बंधन 09 अगस्त को है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना करती है और बदले में भाई बहन को रक्षा का वचन देते हैं। इस दिन भाई और बहन प्यार से भरे संदेश भेजकर रक्षा बंधन की बधाई देते हैं और सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाते हैं। आप भी शेयर कर सकते हैं ये खास रक्षा बंधन विशेस।रिश्तों की मिठास है राखी भाई-बहन का प्यारा एहसास है राखी दिलों को जोड़ने वाला विश्वास है राखी रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2025 2. राखी का है त्योहार, भाई-बहन का है प्यार प्यार की मिठाई और रिश्तों की है बहार हैप्पी रक्षा बंधन 2025 यह भी पढ़ें- इन 10 चुनिंदा मैसेज से भेजें भाई-बहन एक-दूसरे को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं 3. बहन क...