नई दिल्ली, अगस्त 6 -- Raksha bandhan ki thali kaise lagate hain: रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस साल रक्षा बंधन 09 अगस्त को है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधती हैं और बदले में भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं। राखी बांधते समय भाई के मस्तक पर टीका लगाया जाता है और आरती उतारी जाती है। रक्षा बंध के दिन जितना महत्व राखी बांधने का है, उतना ही तिलक थाली सजाने का भी है। रक्षा बंधन के दिन भाई को तिलक करने के लिए थाली में कुछ चीजों को शामिल करना अत्यंत शुभ माना गया है। जानें रक्षा बंधन की थाली में क्या-क्या रखना चाहिए। यह भी पढ़ें- क्या 9 अगस्त को पूरे दिन बांध सकेंगे भाई की कलाई पर राखी? जानें पंडित जी का मत 1. पूजा के चावल: पूजा के चावलों को अक्षत कहा जाता है। यह चावल बिना टूटे हुए होते हैं। रक्षा बंधन ...