नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की शुरुआत शनिवार को हुई। परीक्षा के पहले ही दिन भारी संख्या में उम्मीदवार परीक्षा देने पहुंचे। अधिकारियों के मुताबिक, कुल 1,05,846 उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था। इनमें से 76,800 से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए, जो कि 72.56% उपस्थिति दर्शाता है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) बिपिन कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा राज्यभर के 280 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए कड़े इंतजाम किए गए थे, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी की संभावना न रहे।किन पदों के लिए हुई परीक्षा? शनिवार को हुई लिखित परीक्षा में कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन), आईटी और ड्राइवर के पदों के लिए उम्मीदवारों ने हि...