नई दिल्ली, मई 29 -- UP Rains, Weather Update 29 May: यूपी समेत देश के कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। इस बीच मॉनसून पर मौसम विभाग ने खुशखबरी देते हुए बताया है कि अगले एक से दो दिनों में बिहार में मॉनसून पहुंच सकता है। इस बार समय से पहले ही मॉनूसन की भारत में एंट्री हुई है, जिसकी वजह से कई राज्यों में भी समय से पहले मॉनसून दस्तक दे रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से पूर्वोत्तर भारत, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 31 मई तक भारी बरसात होने वाली है। इसके अलावा, मेघालय में 29 और 30 मई को भारी बारिश होगी। वहीं, गोवा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु के घाट इलाकों में भी 29, 30 मई को भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, उत्तर पश्चि...