नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- Rain Alert, Weather Update 23 October: दक्षिण-पूर्वी अरब सागर पर अवदाब बना हुआ है। वहीं, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और आसपास के क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसकी वजह से 23 और 24 अक्टूबर को केरल, माहे और तटीय कर्नाटक में, 23 को दक्षिण आतंरिक कर्नाटक में, 23 और 27 व 28 अक्टूबर को तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा में, 23 और 24 अक्टूबर को तमिलनाडु, कोंकण एवं गोवा में कुछ स्थानों में भारी बारिश की चेतावनी है। पूर्वी और मध्य भारत की बात करें तो 23-25 अक्टूबर के दौरान अंडमान और निकोबार में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बािश होगी। 26 अक्टूबर को अंडमान और निकोबार द्वीप में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। अगले पांच दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और ओडिशा में बिजली और तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने की ...