नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- IMD Rain Alert, Weather Update 7 November: उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है, लेकिन दक्षिण भारत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 7-9 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, 8-10 नवंबर के दौरान केरल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, राजस्थान, पंजाब, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम है। हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तरी महाराष्ट्र के कई हिस्सों में यह सामान्य से लगभग दो से पांच डिग्री सेल्सियस कम है। अगले छह से सात दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और उससे सटे मध्य भारत के मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री कम रहने की संभावना है। अगले दो दिनों में मध्य और पश्चिम भारत में मिनिमम टेम्...