नई दिल्ली, अगस्त 27 -- Rain Alert, Weather Forecast 27 August: उत्तर भारत समेत देशभर के विभिन्न इलाकों में इन दिनों भारी बरसात हो रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर भारत के उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में अगले सात दिनों तक भारी बरसात होगी, जबकि उत्तर प्रदेश में एक और दो सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं, थोड़ी राहत की बात यह भी है कि आज से जम्मू और कश्मीर में बारिश की गतिविधियों में काफी कमी आएगी। कल यानी कि 28 अगस्त तक ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, केरल, तटीय कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि आज 27 अगस्त को तटीय कर्नाटक और तेलंगाना में कुछ स्थाों में अत्यधिक भारी बारिश होगी। पूर्व और मध्य भारत की बात करें तो छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, मध्य प्...