नई दिल्ली, अगस्त 6 -- IMD Rainfall Alert, Weather Update 6 August: अगले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है। हालांकि, इसके बाद इसमें कमी आएगी, जिससे राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले सात दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी भारत में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। आठ अगस्त को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बरसात होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त अगले छह से सात दिनों के दौरान मध्य भारत और राजस्थान में हल्की बारिश होगी। उत्तर भारत की बात करें तो उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में छह से 12 अगस्त, जम्मू कश्मीर में छह अगस्त, पंजाब में छह और 12 अगस्त, हरियाणा में छह, 11 और 12 अगस्त, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 6, 8, 11 और 12 अगस्त, पूर्वी उत्तर प्रदेश मे...