औरंगाबाद, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद जिले की रफीगंज सीट पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। यहां आरजेडी के गुलाम शाहिद और जेडीयू के प्रमोद कुमार सिंह के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिल रहा है। साल 2020 के चुनाव में आरजेडी के मोहम्मद निहालुद्दीन ने जेडीयू के दो बार विधायक रहे अशोक सिंह को हरा दिया था। इस बार दोनों दलों ने अपने चेहरे बदले हैं। अब देखना होगा क्या आरजेडी फिर से चुनाव जीत जाती है या जेडीयू फिर हारती है। 12.29 बजे- गुलाम शाहिद और प्रमोद कुमार के बीच टाइट फाइट जारी है। अब दोनों लोगों के बीच 871 वोटों का अंतर हो गया है। गुलाम शाहिद को अब तक कुल 10197 वोट मिले हैं। 10.45 बजे- गुलाम शाहिद और प्रमोद कुमार के बीच टाइट फाइट जारी है। दोनों लोगों के बीच 72 वोटों का अंतर है। गुलाम शाहिद को अब तक कुल 3593 वोट मिले है...