नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- Hindustan Unilever Ltd Share price: एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का जुलाई-सितंबर तिमाही 2025 में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3.8 प्रतिशत बढ़कर 2,694 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने गुरुवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि जुलाई-सितंबर 2024 में उसे 2,595 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। दूसरी तिमाही में तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 2.1 प्रतिशत बढ़कर 16,034 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 15,703 करोड़ रुपये था।19 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी तिमाही नतीजों के साथ-साथ कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी ने बताया है कि बोर्ड ने 19 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को देने का फैसला किया है। यह ...